तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह
आज मैनपाट रोपाखार में आयोजित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुआ। इस अवसर पर मैनपाट में चिन्हांकित 14 नए पर्यटन पॉइंट में पहुंच मार्ग के साथ अन्य विकास कार्यों के लिए प्राप्त प्रस्तावों को तत्काल स्वीकृति दी जाने की घोषणा की। मैनपाट सरगुजिहा ,भोजपुरी और तिब्बती संस्कृतियों का त्रिवेणी संगम है। यहां पहाड़, झरने, नदी, इमारती लकड़ी, वनौषधि की समृद्धि ही नहीं बल्कि लोक कला और संस्कृति का गौरवशाली इतिहास भी है। यही कारण है कि विश्व पर्यटन के फलक पर मैनपाट पर्यटकों की पहली पसंद है। इस महोत्सव आयोजन का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों एवं अपनी परम्पराओं को सहेजने के साथ-साथ युवाओं को अवगत कराना और समझाना भी है।