ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही जिससे आमजन हो रहा परेशान ।
देवी प्रोजेक्ट ठेकेदार द्वारा 3-4 वर्षों से अम्बिकापुर से डांडगाॅव मार्ग तक का रोड़ निर्माण का कार्य लिया गया है , जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है, निर्माण कार्य की गुणवक्ता युक्त भी संदेह के दायरे में आती है जो जाॅच का विषय है निर्माण कार्य में शासन नियमावली अनुसार डायवर्षन रोड़ का भी प्रावधान है परन्तु ठेकेदार द्वारा डायवर्षन रोड़ को सकरा जगह व पुल पुलिया पर भी नहीं बनाया गया है, शासन नियम के अनुसार गढ़ढा भराव का भी कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जाना होता है परन्तु ठेकेदार द्वारा गढ़ढा भराव की तो दूर की बात है निर्माण किये जा रहे मार्ग पर धूल का गुबार उड़ने पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है जिससे आम लोगों को सड़क के किनारे निवासरत लोगो को दमा, श्वास की बिमारियों को सामना करना पड़ रहा है एवं जो दुपहिया सवार यहा से गुजरते है उन्हे तो सड़क तक नहीं दिखती जिससे अपनी जान पर खेल कर उनको आना जाना पड़ रहा यह रोड़ न्यायधानी और राजधानी को जोड़ता है और इस और से रोजाना हजारों लोगों को यहा से बस के माध्यम से आना जाना पड़ता है और सरगुजा अंचल का एक मात्र ऐसा सड़क है जिसमें अधिकांश शहर को जोड़ता है और इस मार्ग से बलरामपुर, अम्बिकापुर, बनारस, गड़वा, गुमला, जिलो को जोड़ता है एवं इसी मार्ग से उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, बिहार को भी जोड़ता और इस मार्ग से अंतरराज्यी बस भी चलती जिसमें लाखों लोग इस मार्ग पर अपनी जान हथेली में रख कर सफर करती है । और प्रशासन आंख बंद कर बैठी है और ठेकेदार मजे से है अगर इसी तहर ठेकेदार को ठील दी गई तो लखनपुर एवं आसपास की जनता में गुसा पनप रहा है और यह उबाल कब उग्र रूप आन्दोल के रूप में आ जाये जिसका खमिजिया शासन व प्रशासन व ठेकेदार को भुगतना पड़ेगा ।